📍 समाचार सार
फतेहाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम में गर्मी की छुट्टियों के दौरान शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। विद्यालय प्रांगण में लगे हैंड वॉश के नलों की टोटियां उखाड़कर ले गए। स्कूल खुलने पर बच्चों को हाथ धोने में परेशानी हुई। हालात देख शिक्षकों ने निजी खर्च से कुछ नलों में नई टोटियां लगाईं। अध्यापकों ने बताया कि छुट्टियों में असामाजिक तत्वों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ भी की।

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। गर्मी की छुट्टियों में शरारती तत्वों ने विद्यालय में जमकर उत्पात मचाया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम, फतेहाबाद के प्रांगण में लगे हैंड वॉश के नलों की टोटियां उखाड़कर ले गए। स्कूल खुलने पर जब यह मामला सामने आया तो बच्चों को हैंड वॉश की सुविधा न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विद्यालय स्टाफ ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा बनाए गए हैंड वॉश के नलों में लगी टोटियां छुट्टियों के दौरान गायब कर दी गईं। इसके बाद शिक्षकों ने अपने निजी खर्च से कुछ नलों में नई टोटियां लगाईं ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके। अध्यापकों का कहना है कि शरारती तत्वों ने स्कूल प्रांगण में घुसकर अन्य जगहों पर भी नुकसान पहुंचाया है।

अब सवाल उठता है कि आखिर इन शरारती तत्वों पर नकेल कब कसेगी?

____________

Exit mobile version