आगरा: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रही कथित हिंसा और हालिया घटनाओं के खिलाफ आगरा में हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। विश्व हिंदू महासंघ के आह्वान पर सोमवार को हरीपर्वत चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से पुतले पर चप्पल-जूते बरसाए, जिसके बाद पुतला दहन किया गया।

इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू महासंघ की किन्नर प्रकोष्ठ की महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और हिंसक घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई हो।

प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव तिवारी ने कहा, “बांग्लादेश सरकार को हालात पर गंभीरता दिखानी चाहिए। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो हमारा आंदोलन और तेज होगा।” किन्नर प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष काजल राठौर और मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष ने भी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की और भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव बनाने की अपील की।

प्रदर्शन के दौरान हरीपर्वत चौराहे पर कुछ देर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version