मथुरा। सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश नौहवार, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा-आगरा एनएच-19 की सर्विस रोड और वृंदावन के छटीकरा अंडरपास में जलभराव की समस्या पर कड़ा रुख अपनाया और अधिकारियों को एक माह में ठोस कार्ययोजना बनाकर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बाद के फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उसे गड्ढामुक्त कराने को कहा।

उन्होंने रेलवे अंडरपासों में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से हल करने, टोल प्लाजा कर्मचारियों को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा जनपद की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वर्ष 2025-26 में 2753.96 किमी लंबाई की सड़कों के निर्माण हेतु 2405.62 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।

बैठक में ब्लॉक प्रमुखों ने क्षेत्रीय समस्याएं उठाईं – बलदेव ब्लॉक ने ग्राम नगला अकोस हेतु पुल/सड़क की मांग की, गोवर्धन ब्लॉक ने चार ग्रामों में स्थायी जल निकासी कार्य की आवश्यकता जताई और फरह ब्लॉक ने नालों की सफाई पर ध्यान दिलाया।

जनप्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याओं, खाद की कमी, फसल बीमा, विद्युत बाधाओं, खादर क्षेत्र में अवैध निर्माण और ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति पर भी सुझाव दिए। सांसद हेमा मालिनी ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य पारदर्शिता और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से पूरे हों, साथ ही लोकार्पण और शिलान्यास भी उनके माध्यम से कराए जाएं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version