फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा क्षेत्र के गांव बिलईपुरा में आवारा गोवंशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात गोवंशों ने खेत में घुसकर किसान की खड़ी फसल को पूरी तरह रौंद डाला। इस घटना में करीब दो बीघा आलू की फसल नष्ट हो गई।

पीड़ित किसान केवल सिंह पुत्र रामबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने आलू की फसल पर लगभग एक लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन आवारा गोवंशों के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई। किसान का कहना है कि क्षेत्र में गोवंशों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है।

पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने और आवारा गोवंशों से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का भी कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version