फतेहाबाद/आगरा: मेरठ में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर फतेहाबाद में समाजसेवी संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद रहे । इस दौरान सोनू कश्यप को न्याय दिलाए जाने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ में 80000 रुपए लूटने का विरोध करने पर सोनू कश्यप को कुछ लोगों द्वारा जिंदा जलाकर मार दिया गया था । परंतु पुलिस द्वारा एक सप्ताह बीतने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है इसके विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार शाम करीब 7:00 बजे फतेहाबाद के बस स्टैंड से निषाद समाज के लोगों ने एक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में सोनू कश्यप की तस्वीर हाथ में लिए लोग चल रहे थे तथा सभी ने न्याय की गुहार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगाई है। इस दौरान प्रमुख रूप से शनि निषाद ,आदित्य, रामनिवास, राजू बीडीसी, राहुल ,लवकुश, आदित्य, हरिओम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

