बरेली: समाजवादी पार्टी (सपा) ने बरेली में हाल ही में हुए बवाल प्रकरण और उसके बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सपा पत्थरबाजी करने वालों के पक्ष में नहीं है, लेकिन पुलिस का लाठीचार्ज और निर्दोष लोगों को जेल में डालना “जंगलराज” से कम नहीं। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

“संदिग्ध हैं एनकाउंटर, रोजाना तीन मुठभेड़”

भाटी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पुलिस एनकाउंटरों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हर एनकाउंटर में गोली सिर या पांव में ही लगती है। यह गोली भी लोगों को देखकर लग रही है।” सपा की समीक्षा के अनुसार, योगी शासन में रोजाना औसतन तीन मुठभेड़ हो रही हैं। भाटी ने तंज कसते हुए कहा, “जिस प्रदेश में रोजाना गुंडे पुलिस से भिड़ रहे हों, वहां आम आदमी और कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा?” उन्होंने बसे-बसाए घरों और दुकानों को उजाड़ने की कार्रवाई को “भाजपा की तानाशाही” का प्रतीक बताया।

सपा प्रवक्ता ने घोषणा की कि वे सभी एनकाउंटरों की जांच के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सिफारिश करेंगे। उन्होंने “आई लव मोहम्मद” जैसे मामलों को BJP और RSS का “षडयंत्र” करार दिया, जिसमें जांच में RSS से जुड़े लोगों के नाम सामने आने का दावा किया।

“भाजपा छीन रही है पिछड़ा और दलित वर्ग का हक”

भाटी ने कहा कि सपा अपनी PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चौपाल के जरिए इन वर्गों को एकजुट कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 132 विधानसभा क्षेत्रों में गूजर समाज की मौजूदगी है, लेकिन जागरूकता की कमी है। सपा इन वर्गों को उनके हक के लिए जागरूक कर रही है। “भाजपा शासन में नियुक्तियों, ट्रांसफर और पोस्टिंग में भेदभाव हो रहा है। PDA के हक को छीना जा रहा है,” भाटी ने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चौपाल के जरिए सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

“बिहार में इंडी गठबंधन मजबूत, तेजस्वी बनेंगे CM”

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाटी ने कहा कि सपा वहां प्रत्याशी नहीं उतार रही है और इंडी गठबंधन का समर्थन करेगी। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन मजबूत स्थिति में है और तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष द्वारा PDA वोटों को काटने के मुद्दे को उठाने के बाद अब संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत इन वर्गों के वोट जोड़े जा रहे हैं।

प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद

प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, महासचिव दीपक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version