उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ धाम बटेश्वर में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन, 150 धावकों ने दिखाया जोश

बटेश्वर धाम (आगरा)। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर नाथ के ऐतिहासिक लोक मेले में आयोजित खेल महाकुंभ के तहत ‘रन फॉर यूनिटी’ 11 किलोमीटर मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आधारित इस आयोजन में देशभर से आए 150 धावकों ने भाग लिया और अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया।

विजेताओं का जलवा: मोहित यादव ने मारी बाजी

हरियाणा के धावक मोहित यादव ने मैराथन में प्रथम स्थान हासिल कर 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। बागपत निवासी अनुभव ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 21,000 रुपये हासिल किए, जबकि मुजफ्फरनगर के अक्षर कुमार तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 11,000 रुपये का इनाम मिला। इसके अलावा, 8 धावकों को 1,100 रुपये प्रत्येक के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

उद्घाटन और समापन: VIP मेहमानों की मौजूदगी

मैराथन का शुभारंभ आदर्श विद्यालय बाह से हुआ, जो बटेश्वर खाद्य परिसर में समाप्त हुई। मुख्य अतिथि भदावर महाराज अरिदमन सिंह (पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), डॉ. मंजू भदौरिया (अध्यक्ष, जिला पंचायत आगरा) और डॉ. राजेंद्र सिंह (पूर्व विधायक, फतेहाबाद) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर हरी झंडी दिखाई।

समापन समारोह में राजा अरिदमन सिंह ने बटेश्वर मेले को खेलों का महाकुंभ बताते हुए जिला पंचायत की सराहना की। उन्होंने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। हमें बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।”

खेलों को बढ़ावा: PM मोदी के सपनों की दिशा में कदम

डॉ. मंजू भदौरिया ने धावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है।” उन्होंने घोषणा की कि बाह में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने के बावजूद स्टेडियम की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा और नया स्टेडियम बनवाया जाएगा।

निष्पक्ष आयोजन: निर्णायकों की भूमिका सराहनीय

निर्णायक मंडल में कृपा नारायण शर्मा (छुट्टन), अरुण दुबे, मुकेश शर्मा , अलकेंद्र जादौन, सर्व दमन सिंह, बीटू भदौरिया, सूर्या और राम नरेश कठेरिया शामिल रहे, जिन्होंने आयोजन को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया।

उल्लेखनीय उपस्थिति: राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद

कार्यक्रम में मानवेंद्र सिंह राठौड़ (जिला मंत्री), शिवकुमार शर्मा (मंडल अध्यक्ष), महेश कठेरिया (जिला पंचायत सदस्य), भाव सिंह नरवरिया (जिला पंचायत सदस्य), सहवीर सिंह (जिला पंचायत सदस्य), लाल सिंह चौहान (ब्लॉक प्रमुख, बाह), सत्यवीर सिंह (ब्लॉक प्रमुख, पिनाहट), रामबरन कुशवाह (मंडल अध्यक्ष), पंडित श्याम शर्मा, संतोष गहलोत, मासूम रजा (मेला अधिकारी), सत्यदेव शर्मा (थाना प्रभारी, बाह) और भाजपा मंडल अध्यक्ष (जैतपुर, पिनाहट) आदि की उपस्थिति रही।

यह आयोजन न केवल खेल उत्साह को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि राष्ट्रीय एकता का संदेश भी दे रहा है। बटेश्वर मेला अब खेलों का नया केंद्र बनता दिख रहा है।

______________

रिपोर्ट – शंकर देव तिवारी

error: Content is protected !!
Exit mobile version