मथुरा।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील छाता के सभागार में बैठक की। विधानसभा छाता-81 में नियुक्त बीएलओ, सुपरवाइजर, नोडल एवं सह-नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने अभियान की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बीएलओ गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें, वहीं सुपरवाइजर्स पोर्टल पर प्राप्त अभिलेखों की शत-प्रतिशत त्रुटिरहित फीडिंग कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता को निर्देश दिए कि अभियान के सभी कार्यों की सतत निगरानी रखी जाए और निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य हासिल किए जाएं।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान में स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। बच्चों द्वारा अपने घर, पड़ोस और रिश्तेदारों के लिए गणना प्रपत्र भरवाने में मदद की जा रही है। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है, उन्हें प्रशासन की ओर से फ्री मूवी दिखाई जाएगी और टी-शर्ट भी दी जाएगी।

तहसील सभागार में उपस्थित छात्रों को जिलाधिकारी ने 40,000 गणना प्रपत्र भरवाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बीएलओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रतिदिन 40,000 प्रपत्रों का एकत्रीकरण और फीडिंग का कार्य पूर्ण हो। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि यदि उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता प्रतिदिन इस लक्ष्य को पूरा करवा देंगे, तो उन्हें अपने वेतन से ₹5100 प्रदान किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अभियान में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडेय सहित सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version