मथुरा।जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है।

इस महत्वपूर्ण कार्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) रविवार, दिनांक 09 नवम्बर 2025 को भी अपने-अपने निर्वाचन कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहकर पुनरीक्षण कार्य करेंगे।

इस अवसर पर रविवार का सार्वजनिक अवकाश निरस्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य में पूर्ण तत्परता से लगे रहें। निरस्त अवकाश का उपभोग किसी अन्य कार्यदिवस में किया जा सकेगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version