जनपद मथुरा में चला विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का बड़ा अभियान

मथुरा।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार आज जनपद मथुरा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत जनपद की सभी पांच विधानसभाओं में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा बूथों पर उपस्थित होकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया।

अभियान के अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने स्वयं तहसील सदर एवं तहसील गोवर्धन में गणना प्रपत्र वितरण कर कार्यक्रम की निगरानी की।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या आयोग के निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना प्रपत्र वितरण किया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि कल, 09 नवम्बर 2025, को भी सभी विधानसभाओं में बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर अभियान की निगरानी करेंगे और बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी बीएलओ की अनुपस्थिति या कार्य में लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version