मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में आज दोपहर संजय बीडीसी के नेतृत्व में राजकीय छात्रावास मथुरा से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च एवं प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बहन-बेटियों, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज पर बढ़ते जातिगत एवं सांप्रदायिक हमलों, बलात्कार और शोषण की घटनाओं पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के उपरांत पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) श्रीमती उषा जी को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा गया, जिसमें प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग की गई।मार्च के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रमेश सैनी एवं अजय सनवाल ने संयुक्त रूप से प्रदेश की स्थिति को “जंगलराज” करार देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं, युवाओं और मासूम बच्चियों पर लगातार जातिगत हमले हो रहे हैं, परंतु सरकार मौन है।इस अवसर पर लुकेश कुमार राही ने मथुरा में हाल ही में युवाओं पर हुए हमले और 9 वर्षीय मासूम बालिका को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जातीय पूर्वाग्रह से ग्रसित अपराधियों को संरक्षण दे रही है और संविधान की अवहेलना कर रही है।प्रदर्शन में डॉ. भगवान सिंह, बृजलाल कॉमरेड, चित्रसेन मौर्या, संजय सैनी, राजेश कुमार, अनिल कुमार, रमेश सैनी, एड. अजय सनवाल, डॉ. अरुण कुमार, एड. अरविंद कुमार, गौरव कुमार, रंजीत बाटी, नरेश कुमार, सन्नी एडवोकेट, अंकित सागर, आकाश बाबू, अजय कुमार, कृष्णा सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version