मुरैना/मप्र: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास ओमप्रकाश पाण्डे के मार्गदर्शन में मुरैना जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया। यह अभियान बैरियल चौराहा, ज्ञानेश्वरी माता मंदिर, एम.एस. रोड, पुल तिराहा, रेलवे स्टेशन, गोपीनाथ की पुलिया, महामाया मंदिर एवं नेहरू पार्क रोड सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर चलाया गया।

अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के रविकांत दुबे, संरक्षण अधिकारी रविकिरण सुमन, आउटरीच कार्यकर्ता, बाल कल्याण समिति मुरैना के सदस्य राम डण्डौतिया एवं प्रवीन्द्र कुमार, श्रम विभाग मुरैना तथा सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासकीय अधिकारी अरूण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से भागीदारी की गई।

इस दौरान टीम द्वारा दुकानदारों, राहगीरों एवं आम नागरिकों को बाल भिक्षावृत्ति की सामाजिक एवं कानूनी गंभीरता के संबंध में जागरूक किया गया तथा विभिन्न स्थलों पर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम से संबंधित पोस्टर चिपकाए गए।

अभियान के अंतर्गत बताया गया कि बाल भिक्षावृत्ति एक दंडनीय अपराध है, जिसमें भिक्षा माँगना एवं देना दोनों ही अपराध हैं। बाल अधिनियम 1960 की धारा 42 के अनुसार, जो कोई भी किसी बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए प्रेरित करता है या इसका सहारा लेता है, उसे 7 से 10 वर्ष तक के कारावास तथा अधिकतम ₹5 लाख तक के जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकता है। यह अभियान जिले में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं समाज में बच्चों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  • रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version