फतेहाबाद/आगरा। जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे सर्दी से परेशान गरीब बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने को समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रहे हैं आज रविवार को ग्राम पंचायत रामगढ़ में श्रीमती शारदा देवी कामता प्रसाद शर्मा ट्रस्ट की ओर से समाजसेवी पूर्व प्रधान अजय शर्मा द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी 100 गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरण कर सर्दी से राहत दिलाने का काम किया वही गरीब लोग भी कंबल पाकर राहत महसूस करते नजर आए।

इस अवसर पर समाज सेवी पूर्व प्रधान अजय शर्मा ने कहा श्रीमती शारदा देवी कामता प्रसाद शर्मा ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष सर्दी से गरीबों को बचाने कंबल का वितरण करने का कार्य किया जाता है इस वर्ष भी हमारे ट्रस्ट द्वारा 100 गरीबों को कंबल वितरण करने का कार्य किया गया है जिससे गरीबों और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाया जा सके।

कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी पूर्व प्रधान अजय शर्मा भट्ठा वाले पूर्व प्रधान हेत सिंह शर्मा धर्मवीर समाजसेवी संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार देवेंद्र सिकरवार जसवंत सिंह सुरेश शर्मा धर्मवीर प्रवीण शर्मा सुनील शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे

संवाददाता -सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version