रिपोर्ट: मुहम्मद इसरार खान
JNN | मुरैना/मप्र। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक नवाचार के रूप में स्मार्ट व्हाट्सएप चैटबॉट ‘आयुष्मान सखी’ का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने जबलपुर के घंटाघर से वर्चुअल माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुरैना में भी दिखाया गया।
मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी थीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय और जिला आयुष्मान नोडल ऑफिसर डॉ. एस.के. कारखुर ने अतिथियों का स्वागत किया।
महापौर श्रीमती सोलंकी ने कहा कि सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ता आयुष्मान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। डॉ. पदमेश उपाध्याय ने ‘आयुष्मान सखी’ चैटबॉट की विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह योजना सभी आय वर्ग के बुजुर्गों के लिए उपलब्ध है।
कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए, जिनमें श्री दर्शनलाल, श्री विजेंद्र गिरि, श्रीमती रेवती गिरि, श्री हरी बाबू शर्मा, श्रीमती शीला देवी राठौर, और श्रीमती रामदुलारी शामिल थे।
इस अवसर पर डॉ. वीर सिंह खरे, एपीएम श्री अशोक भगोरिया, डीसीएम श्री सुनिल प्रजापति, डॉ. प्रमोद मिश्रा, डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, सीपीएचसी, शहरी सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
‘आयुष्मान सखी’ चैटबॉट से योजना की जानकारी और सेवाओं तक पहुंच आसान होगी, जिससे बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी।
_____________________