सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई

फतेहपुर सीकरी/आगरा। यातायात माह के तहत शुक्रवार को सीकरी पुलिस द्वारा सहकुली तिराहे पर शाम लगभग 7 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

सीकरी पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को रोका गया। नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे गए और उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

सीकरी पुलिस क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर ने बताया कि यातायात अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित हो।

_____________

🔹दिलशाद समीर संवाददाता

error: Content is protected !!
Exit mobile version