फतेहपुरी सीकरी/आगरा। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर मण्डी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के तहत आगरा जिले फतेहपुर सीकरी के ग्राम अरहेरा निवासी वीरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान पुत्र स्व श्री दुर्ग सिंह को 35 हार्स पावर का ट्रैक्टर प्रदान किया गया।

कृषि उत्पादन में योगदान सराहायह सम्मान वीरेन्द्र सिंह के कृषि जिन्सों के उत्पादन एवं विपणन में सक्रियता के लिए दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा यह ट्रैक्टर भेंट किया गया। आयुक्त एवं निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह आईएएस ने प्रशस्ति पत्र जारी कर विजेता किसान को शुभकामनाएं दी। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के किसान समुदाय में इस उपलब्धि से उत्साह व्याप्त है योजना से किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version