एक अन्य साथी भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने लूट का मोबाइल और रकम बरामद की

आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस की देर रात लुटेरों से मुठभेड़ हो गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार किया है।


मंगलवार को सिकंदरा क्षेत्रांतर्गत ऑटो चालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो में एक सवारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इन तीनों से पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन व छोटू के पैर में गोली लग गई जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनके साथी तुषार को पकड़ लिया। इनके पास से लूट का मोबाइल और लूट की रकम बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

_____________

Exit mobile version