गुरसराय/झाँसी: श्री रामराजा सरकार सुंदरकांड समिति के 20 वर्ष पूर्ण होने पर श्री रामराजा सरकार ज्योतिष केंद्र का उद्घाटन मैहर घराने के प्रख्यात संगीतगुरु पंडित परशुराम पाठक ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत,जिला पंचायत सदस्य शत्रुघन सिंह परिहार,महावीर शरण,गुड्डन महाराज,मल्लरनाथ रामगढ़,पंडित आलोक कृष्ण शास्त्री,पंडित कैलाश शंकर राजौरिया उपस्थित रहे। अध्यक्षता संगीतगुरु पंडित परशुराम पाठक ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतमय सुंदरकांड से हुआ। जिसमें सीताराम,भानुप्रताप सिंह परिहार,दीवान सिंह,देवेंद्र घोष,रानू तिवारी,दिनेश अलबेला ने भाग लिया। पूजन नारायणदास कुचवार ने कराया।

इसके बाद नगर के वरिष्ठ शिक्षाविद,संगीतकार, साहित्यकार,गरौठा, गुरसरांय,टहरौली,ककरबई सहित क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान भानुप्रताप परिहार एवं सीताराम सर द्वारा किया गया। संचालन घनेन्द्र परिहार ने किया। अंत में आभार व्यक्त भानुप्रताप सिंह परिहार ने किया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version