आगरा। सोमवार दिनाँक 29 सितंबर 2025 को विकासखंड बाह के गाँव पुरा जसौला पहुँचकर दिवंगत शिक्षामित्र देवेन्द्र प्रकाश को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को शिक्षक व शिक्षामित्रों के सहयोग से एकत्रित पाँच लाख 46 हजार 500 रुपये की आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकार व खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरनाथ की उपस्थिति में मृतक देवेन्द्र प्रकाश की पत्नी को सौंपकर ढांढस बंधाया।

ज्ञात हो कि विगत 23 अगस्त को घर में गैस सिलेंडर में लगी आग से हुए दुःखद हादसा में प्राथमिक विद्यालय एमनपुरा में कार्यरत शिक्षामित्र देवेन्द्र प्रकाश व उनकी शिक्षिका बहिन प्रीति सहित परिवार के 14 लोगों की गम्भीर रूप से जलने से उपचार के दौरान 8 लोगों की मृत्यु हो गयी थी परिवार में वो अपने पीछे पत्नी दो बेटे तथा एक बेटी को छोड़ गए हैं ।

इस दौरान जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, संगठन मंत्री,सुधीश शर्मा, हरीशंकर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फतेहाबाद राजभान सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष बाह मुकेश भदौरिया, अतर सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह, जसवंत,रामसिंह, प्रमोद, ब्रजेश कुमार, मानसिंह, सत्यप्रकाश, मलखान सिंह, राकेश सक्सेना, विनोद सामरिया, अचल सिंह, आशीष भदौरिया, राजेश, लायक सिंह, हरिशंकर सुनसार, सहित आदि शिक्षामित्र व शिक्षक उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version