स्ती। हिन्दू समाज की बंधुता, परस्पर प्रेम, सहयोग तथा स्वाभिमान हेतु विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्रैया के बीआर इण्टर कॉलेज के परिसर में शनिवार को किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख सेंथिल ने कहा कि हमारे देश में शौर्य, ज्ञान, संपत्ति किसी चीज की कमी नहीं थी। बाहर से आए लोगों ने इस देश को खूब लूटा। गुलामी का सबसे बड़ा कारण हम सभी का संगठित ना होना था। हिंदू समाज की एकजुटता से ही समाज में परिवर्तन संभव है इसलिए देश के उत्थान के लिए पूरे हिंदू समाज को एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाने, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्तव्य जैसे पांच प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से लोगों को बताया। कहा कि पंच परिवर्तन व्यक्ति से समाज तक सकारात्मक बदलाव का रास्ता प्रशस्त करता है। पंच परिवर्तन से ही गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ दीनानाथ पटेल ने कहा कि इस पूरे विश्व का कल्याण केवल सनातन धर्म ही कर सकता है क्योंकि सनातन धर्म सार्वभौमिक सिद्धांतों वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वे भवन्तु सुखिनः पर आधारित है, जो मानवता के कल्याण और सद्भाव के लिए एक शाश्वत मार्ग प्रदान करता है। कहा कि भारत पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है और यह इसके योग्य भी है।

इस अवसर पर सीताराम दास, विशाल महराज, कविता त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ऋषि, जिला प्रचारक राघवेन्द्र, कुलदीप, सन्तोष, प्रमोद, नवदीप, विधायक अजय सिंह, राम सिंगार ओझा, ध्रुव नारायन सिंह, देवेंद्र सिंह, सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, केके सिंह, अमरनाथ सिंह, आनन्द सिंह, राजेश द्विवेदी, अतुल तिवारी, विमलेन्द्र सिंह, धर्मध्वज सिंह सभासद, विकास पाण्डेय, अखिलेश सिंह, अंकुर सिंह, कुंवर विकास सिंह, चिन्मय राय, राकेश, गिरजेश, विवेक, दीपांशु, विपुल, अजीत, योगेश, संतोष केशरवानी, हनुमान, राम तीरथ चौरसिया, भगवान, रवीन्द्र नाथ सिंह, प्रेम शंकर ओझा, वेद प्रकाश, अंकित शुक्ल, गोपाल मिश्र, उदय प्रताप सिंह, सर्वदेव सिंह, विनय, मोनू, जय शंकर पाण्डेय, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ श्री नारायन मिश्र, राम सागर वर्मा, डॉ विनोद, नटवर सिंह, विपुल गुप्ता, नीरज शुक्ल, मार्शल तिवारी, वीरू सिंह आदि उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version