आगरा: न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी चोरी की वारदात अंजाम दी। चोर शिवलिंग से चांदी का कीमती मुखौटा, दानपेटी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही चोरी का पता चला, जिससे श्रद्धालुओं और कॉलोनीवासियों में हड़कंप मच गया।
सुबह पुजारी और भक्तों ने देखा कि शिवलिंग से चांदी का मुखौटा गायब है और दानपेटी भी लापता। कॉलोनी के लोग तुरंत मंदिर पर जुट गए। पुलिस को सूचना मिलते ही हरीपर्वत एसीपी अक्षय महाडिक और न्यू आगरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
तलाशी में खाली दानपेटी मंदिर के पीछे पार्क में पड़ी मिली – सारी नकदी लूट ली गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि चोरों ने पिछले हिस्से की जर्जर लोहे की जाली काटकर प्रवेश किया, पिछला दरवाजा खोला और आराम से चोरी की। उन्होंने रसोई खंगाली, अलमारी तोड़ी और कीमती सामान समेट लिया।
पुजारी पंडित नवल शास्त्री ने बताया कि शाम आरती के बाद मंदिर बंद कर दिया जाता है। सह-पुजारी कौशल मंदिर परिसर में ही रहते हैं, फिर भी चोरों की कोई भनक नहीं लगी। पुलिस मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी हो सके।
कॉलोनीवासियों में भारी रोष है और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। न्यू ईयर के ठीक पहले ऐसी वारदात से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

