आगरा: न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर बड़ी चोरी की वारदात अंजाम दी। चोर शिवलिंग से चांदी का कीमती मुखौटा, दानपेटी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही चोरी का पता चला, जिससे श्रद्धालुओं और कॉलोनीवासियों में हड़कंप मच गया।

सुबह पुजारी और भक्तों ने देखा कि शिवलिंग से चांदी का मुखौटा गायब है और दानपेटी भी लापता। कॉलोनी के लोग तुरंत मंदिर पर जुट गए। पुलिस को सूचना मिलते ही हरीपर्वत एसीपी अक्षय महाडिक और न्यू आगरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

तलाशी में खाली दानपेटी मंदिर के पीछे पार्क में पड़ी मिली – सारी नकदी लूट ली गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि चोरों ने पिछले हिस्से की जर्जर लोहे की जाली काटकर प्रवेश किया, पिछला दरवाजा खोला और आराम से चोरी की। उन्होंने रसोई खंगाली, अलमारी तोड़ी और कीमती सामान समेट लिया।

पुजारी पंडित नवल शास्त्री ने बताया कि शाम आरती के बाद मंदिर बंद कर दिया जाता है। सह-पुजारी कौशल मंदिर परिसर में ही रहते हैं, फिर भी चोरों की कोई भनक नहीं लगी। पुलिस मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की जल्द पहचान और गिरफ्तारी हो सके।

कॉलोनीवासियों में भारी रोष है और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। न्यू ईयर के ठीक पहले ऐसी वारदात से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version