फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बरीपुरा में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान मोनू शर्मा 35 वर्ष पुत्र रामचरन निवासी बरीपुरा के रूप में हुई है। बताया गया है कि मोनू हाथ-पैरों से दिव्यांग थे। वह शनिवार शाम करीब चार बजे घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। देर रात तक जब उनका कोई पता नहीं चला तो भाई प्रेमशंकर और परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

रविवार सुबह परिजन जब यमुना नदी की ओर पहुंचे तो वहां मोनू का शव पड़ा मिला। शव के दोनों पैर नदी में थे जबकि धड़ बाहर मिला। अनुमान है कि जंगली जानवरों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version