आगरा। पुलिस लाइन सभागार में तंबाकू मुक्त युवा अभियान–3.0 की इनफोर्समेंट एक्टिविटी के तहत एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगरा पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों ने तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य हानियों, उससे बचाव और नशामुक्ति के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों को तंबाकू से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में आगरा पुलिस कमिश्नरेट की एडीसीपी प्रोटोकॉल श्रीमती पूनम शिरोही, अभियान के नोडल अधिकारी डा. पीयूष जैन, सुधीर शर्मा, काउंसलर श्रीमती पूजा और श्री दिलीप वर्मा उपस्थित रहे।

सेमिनार का उद्देश्य पुलिस बल और युवाओं को तंबाकू रहित स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version