आगरा। रविवार सुबह एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी के पास शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो ट्रक में पीछे से जा टकराई। तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लंबा जाम भी लग गया जिसे पुलिस ने सुचारु कराया।
जितेंद्र पुत्र भगवान स्वरूप निवासी टूंडला, मनोज शर्मा निवासी बिहार व सुषमा सारस्वत पत्नी अनुराग सारस्वत निवासी हरीपर्वत आगरा किसी शादी में शामिल होने के लिए टूंडला गए थे। वहां से लौटते समय चालक को झपकी लग गई जिससे स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी कपिल कुमार मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

