बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती अवसर पर संस्थान के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन दिन में 11 बजे से किया गया है। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राम प्रसाद चौधरी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा का लोकार्पण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये सरदार पटेल स्मारक संस्थान के महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज सभागार में आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व सांसद अरविन्द चौधरी, पूर्व विधायक रामललित चौधरी, दयाराम चौधरी , बसन्त चौधरी के साथ ही अनेक विशिष्ट जनों और विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version