बस्ती। रहीम, रसखान परम्परा के कवि रिक्शा चालक रहमान अली रहमान को मानस संगम कानपुर के 57 वें वार्षिक समारोह मंें अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया।
8 पुस्तकों ‘कुछ कवितायें’, ‘रहमान राम का प्यारा हूं, मत व्यर्थ करो अब पानी को’ जिन्दगी मौत के दरमिया’ बिन कन्या जग सूना’ आदि के रचयिता रहमान अली रहमान को सम्मानित किये जाने पर डा. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ डा. वी.के. वर्मा, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, विनोद कुमार उपाध्याय, अफजल हुसेन ‘अफजल’, शाद अहमद शाद, सागर गोरखपुरी, जगदम्बा प्रसाद भावुक, अष्टभुजा शुक्ल, दुर्गेश नन्दन माणिक, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, दीपक सिंह प्रेमी, हरीश दरवेश, कलीम वस्तवी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version