बस्ती । जनशिकायतों के दृष्टिगत एआरटीओ माला बाजपेई डीटीआई परिसर पहुंची और ड्रांइविंग लाइसेंस के आवेदकों से बातचीत किया। उन्होने बायोमेट्रिक मे हो रही देरी की शिकायत पर बायोमेट्रिक कक्ष का निरीक्षण किया। वेबसाइट न चलने की बात सामने आई। एआरटीओ ने त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया। ट्रेनिंग ट्रैक पर लाइसेंस अभ्यर्थियों का आर आई सीमा गौतम के साथ टेस्ट लिया।

दो अभ्यर्थी टेस्ट में फैल रहे, एआरटीओ ने कहा कि परिसर में टेस्ट की प्रक्रिया पारदर्शी है। आर आई सीमा गौतम को हिदायत दी कि कार्यालय में आए अभ्यर्थियों की बात सुनकर उनके कार्य का निस्तारण किया जाए, लाइसेंस धारक का टेस्ट शत प्रतिशत किया जाय, टेस्टिंग ट्रैक के आस पास पर सफाई का ध्यान दिया जाए। कोहरे को देखते हुए सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए लोगों से अपील भी किया कि बिना हेलमेट बाइक न चलाए, तीन सवारी एवं मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर ही यात्रा करें, कोहरे में फोगिंग लाइट का प्रयोग करें। सुरक्षित यात्रा करें।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version