• स्थायी रूप से निरस्त करने के लिए नगर निगम सदन में प्रस्ताव रखा जाएगा
आगरा। संजय प्लेस में पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों द्वारा अधिवक्ता से मारपीट किए जाने के बाद नगरायुक्त ने शुक्रवार को संजय प्लेस की 36 पार्किंग स्थगित कर दी हैं। इस फैसले के बाद संजय प्लेस के व्यापारियों में भी खुशी की लहर है।
गुरुवार को पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने कर अधिवक्ता शशांक अग्रवाल के साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए थे। दोनों ओर से मारपीट के बाद मामला थाना हरीपर्वत तक पहुंच गया था, जहां घंटों हंगामा हुआ। पुलिस ने अधिवक्ताओं को धक्का देकर थाने से बाहर निकाला था।
पार्किंग का मामला सुर्खियों में आने के बाद शुक्रवार को नगर आयुक्त के साथ विधायक खंडेलवाल, व्यापारियों, पार्षदों की बैठक हुई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सवाल उठाया कि एडीए ने जब संजय प्लेस में संपत्तियां आवंटित की थीं, तब पार्किंग समेत अन्य विकास कार्यों का पैसा इन्हीं आवंटियों से वसूल किया था। इसके बाद तो पार्किंग स्थलों पर आवंटियों का हक बनता है। फिर नगर निगम कैसे यहां पार्किंग ठेका चला रहा है?
इस पर नगरायुक्त ने कहा कि संजय प्लेस अब एडीए द्वारा नगर निगम को हस्तांतरित किया जा चुका है और इस पर नगर निगम का अधिकार है। उन्होंने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भेजे गए उस पत्र का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि यह पार्किंग आवंटियों के लिए नहीं है। इसी आधार पर नगर निगम ने यहां पार्किंग का ठेका उठाया है।
इस पर संजय प्लेस के व्यापारियों और विधायक खंडेलवाल ने कहा कि एडीए संजय प्लेस के आवंटियों से पैसा तो वसूल चुका है तो पार्किंग पर आवंटियों का हक क्यों नहीं होगा। विधायक ने कहा कि नगर निगम अब एडीए से भी यही सवाल करे कि जब पैसा लिया जा चुका है तो किस आधार पर पार्किंग का अधिकार नहीं दिया गया?
लम्बी वार्ता के बाद नगर आयुक्त ने संजय प्लेस का पार्किंग ठेका तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि इसे स्थायी रूप से निरस्त करने के लिए नगर निगम सदन में प्रस्ताव रखा जाएगा।
______