रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता


फतेहाबाद/आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 34 वे माइलस्टोन पर कानपुर से आगरा आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। घटना में ट्रक के चालक परिचालक घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

इंस्पेक्टर फतेहाबाद देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक ट्रक नंबर Rj 34 GA 3358 जो कि कानपुर से रेत लेकर आगरा आ रहा था ।लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर 32 वे किलोमीटर पर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गया।

ट्रक पर   चालक संदीप पुत्र चरण सिंह व कंडक्टर मनीष पुत्र अमर सिंह निवासीगढ़ फतेहपुर सिकरी आगरा  गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रक पलटने के चलते दोनों ही रेत में दब गए।

घटना की जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा दोनों ही घायलों को रेट से बाहर निकाल कर  एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा भेज दिया।

__________

error: Content is protected !!
Exit mobile version