फतेहाबाद/आगरा: कस्बा की समाज सेवी संस्था हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को बैग और बॉल पेन का वितरण किया जा रहा है बैग वितरण के अंतिम दिन संस्था द्वारा पलिया प्राइमरी विद्यालय नगर चंद छतरियापूरा आदि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में 35 छात्र छात्राओं को बैग और बॉल पेन का वितरण किया गया।

संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार मैं जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को बैग वितरण के अंतिम दिन 35 गरीब छात्र-छात्राओं को बैग और बॉल पेन का वितरण किया गया हमारी संस्था द्वारा 350 गरीब छात्र-छात्राओं को बैग और बॉल पेन का वितरण किया गया है बैग वितरण करने के दौरान संस्था के सहयोगियों में संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार चंदन गुप्ता बॉबी गुप्ता महाराजपुर वाले पूर्व सभासद अंकित गुप्ता गुड्डू नागर बॉबी भाई संगीता शर्मा आदि मौजूद थे।

10 साल से गरीबों की सेवा करती चली आ रही है समाज सेवी संख्या

कस्बा फतेहाबाद की समाज सेवी संस्थान हमारा फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप पिछले 10 साल से लगातार बिना किसी भेदभाव के गरीबों की सेवा करती आ रही है संस्था को गरीबों की सेवा करते 10 साल पूरे हो गए संस्था द्वारा समय-समय पर गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग गरीब बीमार लोगों का इलाज गरीब बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराना गरीब बेसहारा लोगों को भोजन की व्यवस्था सर्दी के मौसम में हर वर्ष कंबल वितरण आदि सहयोग करने में संस्था काम करती आ रही है।

संस्था के संस्थापक आलोक बछरवार ने बताया कि हमारी संस्था संस्था के सदस्यों और सहयोगियों के सहयोग से गरीबों की सहायता करने का कार्य कर रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version