मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन (27 दिसंबर) पर फैंस को खास गिफ्ट दिया – बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पावरफुल टीज़र। यह टीज़र महज फिल्म की झलक नहीं, बल्कि 2020 गलवान घाटी संघर्ष में शहीद हुए भारतीय जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को भावनात्मक श्रद्धांजलि लगता है।
टीज़र में सलमान खान करियर के सबसे गंभीर और इंटेंस अवतार में भारतीय सेना के अधिकारी बने नजर आ रहे हैं। उनका लुक सादा लेकिन बेहद प्रभावशाली है – चेहरे पर अनुशासन, आंखों में गहराई और मौन जज्बा बिना डायलॉग के ही दिल छू लेता है। अंतिम सीन में उनकी स्थिर नजर दर्शकों से सीधा संवाद करती प्रतीत होती है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ भव्य एक्शन पर नहीं, बल्कि खामोशी और यथार्थ पर फोकस करता है। ऊंचाई वाली बर्फीली घाटी की कठिन परिस्थितियां, ठंड और खतरे को बेहद रियल तरीके से दिखाया गया है। गायक स्टेबिन बेन की गहरी आवाज और हिमेश रेशमिया का बैकग्राउंड स्कोर हर सीन को इमोशनल डेप्थ देता है।
फिल्म 2020 के गलवान संघर्ष पर आधारित है, जहां बिना गोली चलाए लाठी-डंडों से लड़ाई हुई। सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू (शहीद) से इंस्पायर्ड रोल निभा रहे हैं। यह सिर्फ वॉर ड्रामा नहीं, बल्कि सरहद पर जवानों की कीमत और शांति की अहमियत को याद दिलाती है। निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं, प्रोड्यूसर सलमा खान (सलमान खान फिल्म्स)। चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं।
फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी। टीज़र रिलीज़ के साथ फैंस में उत्साह है – कई ने इसे सलमान का ‘बिग कमबैक’ कहा। कुछ ने गेम ऑफ थ्रोन्स की ‘बैटल ऑफ द बास्टर्ड्स’ से तुलना की।

