आगरा: डिजिटल युग में ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर रिश्ते तलाशना आम हो गया है, लेकिन यही वर्चुअल विश्वास कभी-कभी बड़ा धोखा बन जाता है। न्यू आगरा क्षेत्र की एक युवती के साथ ऐसा ही हादसा हुआ, जहां शादी.कॉम पर मिला ‘डॉक्टर’ ठग निकला और पहली मुलाकात में ही उसे लाखों का चूना लगा दिया।

पीड़िता ने कुछ समय पहले शादी.कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी दौरान खुद को डॉ. शिव कुमार शर्मा बताने वाले युवक से उसकी चैट शुरू हुई। बातचीत बढ़ी, अपनापन लगा और 4 दिसंबर को पहली मुलाकात न्यू आगरा के एक मॉल में बर्गर किंग रेस्टोरेंट में तय हुई।

युवती अपनी नई खरीदी ज्वैलरी और नकदी पर्स में रखकर एक्टिवा पर मॉल पहुंची। दोनों ने साथ में खाना खाया, इसके बाद आरोपी ने कहा कि उसके दोस्त और भाभी से मिलवाना है, इसलिए लेमन ट्री होटल चलें। युवती उसकी बातों में आकर साथ चल पड़ी।

कुछ दूर जाने पर आरोपी ने बहाना बनाया कि दोस्त अब हल्दीराम रेस्टोरेंट पहुंच गए हैं, इसलिए वापस मॉल लौटते हैं। पार्किंग में जैसे ही युवती एक्टिवा की पर्ची लेने मुड़ी, ठग ने मौका देखकर पर्स समेत एक्टिवा छीन ली और फरार हो गया।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी को उसकी कीमती सामान की पूरी जानकारी थी, जो बताता है कि उसने प्लानिंग के साथ ठगी की। युवती ने न्यू आगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ एक्टिवा व ज्वैलरी बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version