रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा । फतेहाबाद के बाह रोड पर साधु भेष धारी दो युवकों ने भीख मांगने के दौरान एक दुकानदार की गुल्लक से ₹4000 निकाल लिए तथा भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया तथा उनकी जमकर धुनाई कर दी ।इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया  पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के बाह रोड पर गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे साधु भेषधारी एक युवक एक कॉस्मेटिक की दुकान पर पहुंचा जहां उसने भीख के तौर पर कुछ पैसे मांगे। दुकानदार के पुत्र ने उसे ₹10 दे दिए ।इसी बीच पैसे देते समय युवक ने गुल्लक में रखे पैसे देख लिए तथा दुकानदार के पुत्र को चकमा देकर उसमें रखे ₹4000 लेकर भागने लगा।

इसी बीच दुकानदार के पुत्र ने शोर मचा दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुड़ गए तथा युवक को दबोच लिया। वहीं पास में ही उसका एक और साथी घूम रहा था उसको भी पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई कर दी। तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version