रिपोर्ट 🔹विकास भारद्वाज

JNN: आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जिला आगरा की त्रैमासिक बैठक शनिवार को प्रभात की प्रथम किरणों के साथ सुबह 11 बजे नागरी प्रचारिणी सभा भवन, आगरा कॉलेज के समक्ष, एक उत्साहपूर्ण और विचारोत्तेजक माहौल में सम्पन्न हुई। यह बैठक विंध्याचल धाम में आयोजित प्रदेशीय सम्मेलन के निर्णयों के अनुपालन में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय व मंडलीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने सभा की शोभा बढ़ाई।

एकजुटता का प्रतीक बनी त्रैमासिक बैठक

बैठक की बागडोर जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने संभाली, जबकि जिला महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार ने कुशल संचालन से सभा को गति प्रदान की। इस अवसर पर जिला स्थायी समिति के गठन की प्रगति, आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों, पत्रकार उत्पीड़न पर अंकुश लगाने, और पत्रकारों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा जैसे अहम मुद्दों पर गहन मंथन हुआ। इसके अतिरिक्त, स्थानीय परिस्थितियों से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचारों का सशक्त आदान-प्रदान किया गया।

पत्रकारों के अधिकारों के लिए सशक्त आवाज़

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बीते कई दशकों से आगरा में पत्रकारों के उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ न केवल आवाज़ बुलंद की, बल्कि उन्हें न्याय दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” उन्होंने संगठन की गौरवशाली उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

संगठन की यात्रा और भविष्य की योजनाएं

राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना ने संगठन की प्रारंभिक यात्रा से लेकर वर्तमान तक के सफर को साझा किया और आगामी जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने स्थायी समिति की सक्रियता और सभी पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा की अनिवार्यता पर बल दिया।

पत्रकार कल्याण के लिए ठोस कदम

जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने अपने उद्बोधन में इस बैठक को पत्रकारों के हितों और अधिकारों को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने सभी पत्रकारों से सामूहिक जीवन बीमा कराने और जिला सम्मेलन के लिए तहसीलवार प्रस्ताव प्रेषित करने का आग्रह किया।

पत्रकार बिरादरी की एकजुटता का प्रदर्शन

सभा में जिले भर से पधारे वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की उत्साहजनक उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बनाया। संत कुमार भरद्वाज, राजपाल भारद्वाज, छतरपाल सिंह, अजय मोदी, मंगल परमार, देवेश कुमार, भोजकुमार फौजी, अमरपाल सिंह, हरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, मुकेश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, मोहन लाल जैन, श्रीकांत पाराशर, अमित त्यागी, भुवनेश्वर पौनिया, दीनदयाल मंगल, राजकुमार, राहुल आमीन, भारत यशपाल, दिलशाद, मुहम्मद इस्माइल, विष्णु त्यागी, अनिल वितरियां, आशीष शाक्य, जयसिंह सोलंकी, संजय कुमार कुशवाह सहित अनेक पत्रकारों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से बैठक को सफल बनाया।

 नई उम्मीदों का संचार

यह बैठक न केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त मंच साबित हुई, बल्कि संगठन की एकता और समर्पण को भी उजागर करती रही। आगामी जिला सम्मेलन की तैयारियों और पत्रकारों के कल्याण हेतु उठाए गए कदम इस दिशा में एक नई उम्मीद जगाते हैं।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version