अलीगंज/एटा: कस्बा अलीगंज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्राओं और नगर के लोगों ने भाग लिया। जहां नगर कोतवाली से डाक बंगला मोहल्ला काजी गांधी मूर्ति चौराहे तक यह मार्च निकाला।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता तहसीलदार संजय कुमार क्षेत्राधिकार नीतीश गर्ग कोतवाल प्रभारी निर्दोष कुमार शेगर युवा भाजपा नेता अभिषेक शर्मा उर्फ़ गोपाल जनता इंटर कालेज प्रधानाचार्य कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार स्कूल छात्र छात्राएं व पुलिस कर्मियों ने भाग लिया ने सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिशा में कार्य करते रहने की शपथ दिलाई।

  • रिपोर्ट  सुनील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version