रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा।  थाना क्षेत्र सीकरी के जयपुर हाईवे रोड पर सोमवार सुबह रसूलपुर पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन ने आधा दर्जन रोड पर बैठे गोवंश को रोंद दिया घटना में चार की मौके पर मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर दौड़ी पुलिस एवं हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने सड़क दुर्घटना में गोवंश की मौत से हिंदूवादी संगठन के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हाईवे रोड पर जाम लगा दिया जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये और टोल मैनेजर को घटना स्तर पर बुलाने की मांग करने लगे पुलिस ने बामुश्किल समझा बुझाकर मामला शांत कराया और जाम खुलवाया।

मृत गोवंशों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया घायल गोवंशो को  उपचार हेतु भरतपुर भर्ती कराया इस दौरान पुलिस व हिंदूवादी संगठन के नेताओं में झड़प भी हुई इस मौके पर प्रमुख रूप से मिथुन राजपूत ओम टीकरी हरिओम मंगल कान्हा चौधरी पंकज राजपूत मनीष राजपूत अमन बघेल समेत  सेकडो हिंदूवादी संगठन के लोग मौजूद रहे वही पुलिस घटना की जांच कर रही है

_______________

Exit mobile version