रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर


फतेहपुर सिकरी/आगरा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतसाल से पत्नी बच्चों के साथ अपनी ससुराल कुम्हेर राजस्थान जा रहे युवक को ग्राम बेलारा के समीप तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई वहीं पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका जयपुर में इलाज जारी था 11 वर्षीय बच्चे की जयपुर में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई  भरतपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा , घायल पत्नी का उपचार जारी है

घटना विगत दिवस शुक्रवार की है थाना क्षेत्र के गांव पतसाल निवासी वीरों पुत्र रामजीलाल अपनी पत्नी प्रेमवती एवं पुत्र मोहित और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से भरतपुर के कुम्हेर जा रहा था तभी ग्राम बेलारा के समीप टेंपो संख्या Up 31 SN 1703 ने तेज रफ्तार से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक असंतुलित होकर रोड पर जा गिरी, दुर्घटना में बाइक चालक वीरों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जारी था घायल11 वर्षीय मोहित की रविवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई पिता पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है

________

error: Content is protected !!
Exit mobile version