आगरा: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के तहत गणना पत्र मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सोमवार को सूरसदन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा आगरा कैंट और आगरा नॉर्थ के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) के साथ विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों से सीधे संवाद किया और कार्य की महत्ता समझाते हुए शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपजिला मजिस्ट्रेट सदर सचिन राजपूत ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को गणना पत्र मैपिंग की विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण दिया। प्रश्नोत्तर सत्र में बीएलओ की शंकाओं का समाधान किया गया। कम प्रगति वाले अधिकारियों को अतिरिक्त मार्गदर्शन दिया गया।
डीएम ने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है, जिसमें बीएलओ-सुपरवाइजर की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी से समन्वय के साथ समयबद्ध कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया मजबूत हो सके।

