आगरा। बुधवार को खेरागढ़ विधानसभा की खेरागढ़ स्थित राघव मैरिज होम में बसपा की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि आगरा जिला के मंडल प्रभारी श्री सुशील भंडारी रहे, पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, विधानसभा प्रभारी महेंद्र सिंह डीलर व दूसरे प्रभारी शशी कुमार कर्दम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार,पार्टी के वरिष्ठ रामसिंह सिकरोदिया, रूपसिंह, भीकम सिंह,रूपसिंह, वही भावी प्रत्याशी लोकेश सिकरवार ,विकाश परमार ,सोनू सिकरवार ,रामकुमार कुशवाह, यशपाल फौजी आदि पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version