मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन मथुरा स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत की अध्यक्षता में जनपद के समस्त 22 मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, महिला उपनिरीक्षक एवं महिला बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक के दौरान वीडियो फ़िल्मस के माध्यम से पुलिस कर्मियों को नवीनतम कानूनी प्रावधानों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम की क्रियाशीलता को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्कूलों, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों से आने-जाने के मार्गों पर सीसीटीवी कवरेज चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही छेड़खानी एवं महिला उत्पीड़न से जुड़े हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिह्नित कर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version