मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को आईईसी कार्यक्रमों के अंतर्गत एमओयूके वर्क प्लान से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राया मंडी को क्लीन फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट के रूप में चयनित करते हुए इसे ईट राइट सर्टिफिकेशन से आच्छादित करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद की डेरियों एवं डेयरी उत्पाद आपूर्तिकर्ताओं की सूचना एकत्रित कर मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने होटल एवं रेस्टोरेंटों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाने, तैयार भोजन के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता जांचने तथा समस्त खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस एवं पंजीकरण से आच्छादित कराने के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त जग प्रवेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न व्यापारीगण उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version