आगरा। सोमवार को नगर निगम की टीम ने ट्रांस यमुना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जैसे ही टीम जेसीबी लेकर भारद्वाज चौराहे पहुंची, पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने दुकानों और घरों के बाहर रखे तख्त, ठेल-धकेल और सामान उठाना शुरू किया तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

हंगामा तब बढ़ गया जब एक महिला और उसका पति जेसीबी पर चढ़ गए। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों को नीचे उतारा। प्रशासन की सख्ती के आगे विरोध करने वालों को पीछे हटना पड़ा। निगम टीम ने बड़ी संख्या में अतिक्रमण सामग्री जब्त की।

कटरा बजीर खां में भी चला बुलडोजर

दूसरी ओर कटरा बजीर खां क्षेत्र में फुटपाथों पर बने दर्जनों बाथरूम, शौचालय और नालियों पर बने रैंप ध्वस्त कर दिए गए। जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में चली कार्रवाई में प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और पूरी टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सख्त चेतावनी दी कि सड़क, फुटपाथ या नालियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

व्यवसायिक गतिविधियों ने बिगाड़ी व्यवस्था

ट्रांस यमुना कॉलोनी में लोगों ने घरों से ही व्यवसाय शुरू कर दिया है। दुकानों के बाहर फुटपाथ और सड़क तक अतिक्रमण फैला है। फड़ वालों से दुकानें किराया वसूलती हैं, जिससे सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।

नगर आयुक्त बोले-अब कोई रियायत नहीं

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है। बार-बार चेतावनी के बावजूद अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन की सुविधा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अभियान निरंतर चलेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version