फतेहाबाद/आगरा। थाना निबोहरा क्षेत्र के ग्राम रामपुर में सोमवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी अचानक आग की लपटों में घिर गई। स्कूटी चला रहे युवक रामू ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना गांव के पास स्थित मोबाइल टावर के समीप हुई। गुलाब सिंह पुत्र फरेन्दर का बेटा रामू सोमवार सुबह अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से खेतों की ओर जा रहा था। तभी स्कूटी से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

ग्रामीणों ने बुझाई आग, पर नहीं बच सकी स्कूटी

आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में स्कूटी का ढांचा तक पिघल गया। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर तब तक स्कूटी राख हो चुकी थी। बताया गया है कि यह स्कूटी अभी हाल ही में दीपावली पर खरीदी गई थी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि बैटरी या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version