आगरा: समाजवादी पार्टी महानगर इकाई द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क (बिजलीघर चौराहा) पर रविवार को ऐतिहासिक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने की, जबकि मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि रामजी लाल सुमन ने उपस्थितजनों को आगरा के संरक्षण, विकास और संविधान की रक्षा के लिए तैयार शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कराया। शपथ ग्रहण के बाद पूरा परिसर ‘संविधान जिंदाबाद’ और समाजवाद के नारों से गूंज उठा।

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संविधान की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च बलिदान देंगे। सामाजिक समरसता बनाए रखने, जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर आगरा की गंगा-जमुनी तहजीब की रक्षा करेंगे। साथ ही आगरा को अपराध-मुक्त, भय-मुक्त बनाने, कानून-व्यवस्था का सम्मान करने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ ली।

विकास के मुद्दों पर गंगाजल आपूर्ति, बिजली, सड़कें, पार्क स्वच्छता और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए जनसंघर्ष का संकल्प लिया गया। बीजेपी के अधूरे वादों—हाईकोर्ट खंडपीठ, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, यमुना बैराज, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और आईटी पार्क को पूरा कराने के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया गया।

रामजी लाल सुमन ने कहा कि देश में संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ही बाबा साहब के विचारों को लागू करने वाली ताकत है। अंतिम व्यक्ति तक अधिकार पहुंचाने के लिए संगठित संघर्ष का आह्वान किया।

महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने कहा कि सपा संविधान को कमजोर नहीं होने देगी। अखिलेश यादव के नेतृत्व में हर कार्यकर्ता सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा। आगरा के वादे पूरे कराए बिना चुप नहीं बैठेंगे।

सभा का समापन ‘स्वच्छ आगरा, सुरक्षित आगरा, समृद्ध आगरा’ के नारों से हुआ। उपस्थित प्रमुखों में पूर्व अध्यक्ष फारुख सियर, प्रदेश सचिव ममता टपलू, विनय अग्रवाल, पवन प्रजापति, पुष्पेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version