मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में आज मेंहदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता, कलात्मकता और पारंपरिक सौंदर्य को रंग-बिरंगी मेंहदी की सुंदर रेखाओं से जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हुनर का अनूठा प्रदर्शन किया। कक्षा 11वीं वर्ग में भावना सैनी ने प्रथम स्थान, स्वाति ने द्वितीय तथा काजल और अल्फिज़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं काव्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कक्षा 9 (समूह–1) में हिमांशी एवं यामिनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, डॉली ने द्वितीय तथा प्रियांशी और सुमति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 (समूह–2) में दृष्टि प्रथम, शिवानी एवं अनुष्का द्वितीय तथा राशी सिंह और मायरा तृतीय स्थान पर रहीं। राधे वर्मा और परी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता और कला की सराहना की।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version