फतेहाबाद/आगरा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन ग्राम प्रतापपुरा फतेहाबाद में स्वयंसेवकों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा

“हम सबका है एक ही नारा नशा मुक्त हो राष्ट्र हमारा” “नशे को जो अपनाएगा मौत को गले लगाएगा” “जो नशे को हरायेगा वही सच्चा वीर कहलाएगा” “जवानी की है यही पुकार नशे से रहो हमेशा होशियार” नशा मुक्त समाज बनाएंगे खुशहाल जीवन अपनायेंगे”

आदि नारों, नुक्कड़ नाटक का मंचन करके, हस्तलिखित तख्तियों व चार्ट पेपर पर चित्रों की सहायता से आमजनमानष में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई। रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार की देख-रेख में आयोजित किये गये।

बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने स्वयंसेवकों को नशे के गम्भीर दुष्प्रभावों से विस्तार से अवगत कराया। जिसके उपरान्त सभी स्वयंसेवकों विभिन्न जागरूकता सम्बन्धित नारों तथा स्लोगनों के वाल लेखन का कार्य किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डॉक्टर श्री आशाराम जी व अन्य ग्रामीण सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version