• गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाएं| बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए||
रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इस्माइल
आगरा । ताजनगरी आगरा में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने अपने पिता के गुरु हरेंद्र कुमार शर्मा भूतपूर्व प्रधानाध्यापक बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद के निवास पर पहुंचकर शाल पहना ,तिलक लगा एवं उपहार देकर किया सम्मानित।
राजीव वर्मा ने बताया कि उनके पिता चंदन लाल वर्मा शिक्षक बुढ़ान सैयद की सन् 1992 में मृत्यु हो गई थी। इसी विद्यालय में शिक्षक पद पर तैनात अपने पिता के बताए रास्ते पर चलते हुए राजीव वर्मा ने 1992 से लेकर वर्तमान समय तक पिता के गुरु हरेंद्र कुमार शर्मा को अनवरत रूप से गुरु पूर्णिमा पर सम्मानित करते रहे।
राजीव वर्मा भी आज बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। गुरु हरेंद्र कुमार शर्मा ने आज गुरु पूर्णिमा पर राजीव वर्मा को शुभाशीष दिया।
________