फतेहाबाद/आगरा: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सभी मतदान बूथों पर किया जाएगा। मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर सूची का अवलोकन कर सकेंगे।

नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार के अनुसार अनंतिम मतदाता सूची में नाम, आयु, पता अथवा अन्य विवरणों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर मतदाता निर्धारित अवधि के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम हटाने का भी अवसर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते सूची की जांच कर लें, ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version