आगरा। विश्वप्रसिद्ध ताज महोत्सव 2026 को भव्य और यादगार बनाने के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ताज महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई और आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने पर गहन मंथन हुआ।

बैठक में दो प्रमुख स्थलों का प्रस्ताव रखा गया – पहला ‘आई लव आगरा’ सेल्फी प्वाइंट के पास का मैदान और दूसरा तोरा चौकी के पास करीब 27 एकड़ का विशाल क्षेत्र। मंडलायुक्त ने डीसीपी, एसीपी, ट्रैफिक पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों के साथ दोनों स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर जल्द अंतिम स्थल चयन करने के निर्देश दिए। साथ ही चयनित स्थल का फाइनल लेआउट प्लान शीघ्र तैयार करने को कहा।

टेंडर प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि इवेंट मैनेजमेंट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट, बैनर-होर्डिंग्स और प्रिंट डिजाइन एजेंसियों के टेंडर जारी हो चुके हैं। मंडलायुक्त ने दिसंबर अंत तक सभी एजेंसियों का चयन अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

स्टाल बुकिंग के लिए 8 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 8 फरवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। सरकारी योजनाओं और विभागों के स्टाल भी लगाने का निर्णय लिया गया ताकि आमजन को सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक कलाकारों से आवेदन मांगे जाएंगे। 20 जनवरी तक स्थानीय कलाकारों की अंतिम सूची तैयार होगी। मुख्य स्थल के अलावा ‘आई लव आगरा’, सदर बाजार, फतेहपुर सीकरी और बटेश्वर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस बार बॉलीवुड नाइट में किसी बड़े और विख्यात कलाकार को आमंत्रित करने की योजना है। साथ ही एक अलग छोटा मंच बनाया जाएगा, जहां रोजाना स्थानीय और बाल कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

महोत्सव के लिए लगभग 5.71 करोड़ रुपये का संभावित बजट रखा गया है। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने महोत्सव को सफल, सुरक्षित और आकर्षक बनाने का संकल्प लिया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version