रिपोर्ट 🔹गोविन्द पाराशर

खेरागढ़ (आगरा)। जनपद आगरा के कस्बा खेरागढ़ में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा 20 जुलाई 2025, रविवार को कस्बे के राधा पैलेस में सर्व समाज के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को खेरागढ़ तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी ऋषि राव द्वारा रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन के दौरान उपजिलाधिकारी ऋषि राव ने कहा –

“एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है। इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। सभी स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।”

उन्होंने सभी समाजसेवियों और युवाओं से अपील की कि इस रक्तदान महादान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानवता की सेवा करें।

इस अवसर पर करणी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर संगठन के सदस्यों ने बताया कि विशेष चिकित्सकीय दल एवं सभी सुविधाओं के साथ शिविर को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान सुभाष चौहान, संजय सिकरवार, विजय सिकरवार, शैलेंद्र तोमर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

मानवता के इस पुनीत कार्य में शामिल हों और अपने रक्त से किसी के जीवन में नई उम्मीद जगाएँ।


error: Content is protected !!
Exit mobile version